पटना:बीजेपी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा सप्ताह मना रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीएम मोदी को जन्मदिन का तोहफा देते हुए 'ऑन प्वाइंट नरेंद्र मोदी' पुस्तक का लोकार्पण किया. पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन उप मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग में किया गया.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पुस्तक की चर्चा करते हुए कहा कि इस पुस्तक में पीएम से गुजरात दंगे और कई मुद्दों को लेकर सीधा सवाल किया गया है. वो सभी सवालों का जवाब दिए हैं. साथ ही उन्होंने पुस्तक को पढ़कर भी सुनाया और कई जानकारी दी.
पीएम ने दिया है काफी सहजता से जवाब
पुस्तक के लेखक सुल्तान अलीमुद्दीन ने कहा कि गुजरात में जब वह पढ़ाई कर रहे थे, तभी सोशल मीडिया के जरिए तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क साधा था. उन्होंने मुझे मिलने का समय दिया. मैंने उनसे मुलाकात की और कई सवालों के जवाब पूछे तो उन्होंने बहुत ही सहजता से जवाब दिया.
एनडीए के नेता चाहते हैं मिले अल्पसंख्यकों का वोट
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की नजर अल्पसंख्यक वोट बैंक पर है. बीजेपी बिहार में जेडीयू की सहयोगी पार्टी है. इसीलिए एनडीए नेता यह चाहते हैं कि अल्पसंख्यक वोट भी उन्हें मिले. इसीलिए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पीएम के गुजरात दंगो और कई मुद्दों को लेकर लिखी एक पुस्तक का लोकार्पण किया. जिसमें नरेंद्र मोदी को मुस्लिमों का हमदर्द साबित करने की कोशिश की गई है.