पटना: मधुबनी मेंहोली के दिन हुए नरसंहारमामले को लेकर में अब बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है. वहीं, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बयान के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, इस मामले में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव मधुबनी जाने में काफी देर कर दी है. पहले जाना चाहिए था क्योंकि बीजेपी और जदयू के लोग वहां जा चुके हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि हत्याकांड में जो भी शामिल हैं वह बचेंगे नहीं. यह घटना वर्चस्व के लड़ाई की है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी कांड पर हमला 'तेज' - 'राक्षस राज... किम जोंग' CM नीतीश को क्या-क्या बता रहे तेजस्वी
वर्चस्व की लड़ाई की है घटना
मधुबनी हत्याकांड मामले पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि घटना वर्चस्व की लड़ाई की है. इस मामले में बड़ी संख्या में गिरफ्तारी हुई है. वहीं, जो बचे हुए हैं उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी.
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. तेजस्वी यादव के मधुबनी जाने पर सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने जाने में काफी लेट कर दी है. उन्हें पहले जाना चाहिए था बीजेपी और जदयू के लोग पहले ही वहां जा चुके.
'जिनको सबसे पहले पहुंचना चाहिए था वो सबसे बाद में पहुंच रहे हैं, लेकिन नीतीश सरकार में अपराध करने वाला कोई बच नहीं सकता है. सरकार ना तो किसी को बचाती है और ना ही किसी को फंसाती है. इस मामले को राजनीतिक रंग देना सही नहीं है. वहीं, नवादा मामले में भी जिस प्रकार से जहरीली शराब का मामला आया उसपर लगातार कार्रवाई हो रही है. इसलिए इस सरकार में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई जरूर होगी.'- सुशील मोदी, बीजेपी सांसद
ये भी पढ़ें-मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं
क्या है पूरा मामला
बता दें कि होली के दिन मधुबनी में होली के दिन मधुबनी के महम्मदपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई. बताया जाता है कि होली के दिन पीड़ित परिवार और प्रवीण झा और उनके समर्थक के संग कहासुनी और मारपीट हुई.
इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई. फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियार से लैस होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गोली लगने से एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. तीन लोगों की मौत उसी दौरान हो गई थी. दो की मौत इलाज के दौरान हुई. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.