पटना: बिहार विधानसभा में बजट पेश करने से पहले उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महिला और बाल विकास परिषद के लोगों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. 25 फरवरी से बिहार विधानसभा में बजट सेशन शुरू होने जा रहा है. उसके पहले वित्त मंत्री सुशील मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं.
बजट को लेकर सुमो ने की बैठक, महिला और बाल विकास परिषद के लोग रहे मौजूद - sushil modi meeting on budget
बिहार विधानसभा में बजट पेश करने से पहले बिहार वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं.
'लाभकारी योजना होगी बजट में शामिल'
बैठक के दौरान सुशील मोदी ने महिला और बाल विकास के क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों को कहा कि सरकार अधिक से अधिक लाभकारी योजना को बजट में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने आगे कहा कि जो योजना या कार्यक्रम को बजट में शामिल नहीं कराया जा सकेगा, उसे सरकार विभिन्न कार्यक्रमों में चलाएगी. बता दें कि बैठक में वित्त मंत्री ने बाल विवाह और दहेज उन्मूलन अभियान के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. सुमो ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के लिए भी कई कार्य किए जाएंगे.
बैठक में शामिल लोग
बता दें कि इस चर्चा में शामिल महिला हेल्पलाइन, यूनिसेफ, मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, जेंडर सेंटर ट्रिपल सहित कई निजी स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.