पटना :उप मपख्यमंत्री सुशील मोदी ने गेल के आला अधिकारियों के साथ पटना में पाइप लाइन से घरों में नेचुरल गैस (पीएनजी) और वाहनों के लिए सीएनजी की आपूर्ति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) के तहत 2024 तक पटना के 1.75 लाख घरों में पीएनजी और 2.20 लाख गाड़ियों को सीएनजी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा पाइपलाइन परियोजना के तहत दिसम्बर 2020 तक फुलपुर-हल्दिया पाइप लाइन के अन्तर्गत 1,764 करोड़ की लागत से बिहार के 9 जिलों के 439 गांवों से होकर 436 किमी जबकि बरौनी-गुवाहाटी पाइप लाइन के अन्तर्गत राज्य के छह जिलों के 197 गांवों से होकर 278 किमी पाइप लाइन बिछाने का कार्य दिसम्बर 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है. पटना में गेल जबकि अन्य जिलों में 3 अन्य कम्पनियां आईओसी, थिंक गैस व इंडियन ऑयल अडानी गैस प्रा.लि. कार्य कर रही है.