पटना:कोरोना महामारी के चलते बिहार में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कमी हो गई है. केंद्र सरकार ने 24604 वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा बिहार को आवंटित किया है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में हांफ रहा बिहार, सवाल- दूसरी लहर के लिए तैयार नहीं थी सरकार?
300 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर बातचीत कर आग्रह किया कि बिहार को प्रतिदिन 300 एमटी (मीट्रिक टन) ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. पिछले सात दिनों में बिहार को बोकारो और जमशेदपुर से 310 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पाई है. सुशील मोदी को पीयूष गोयल ने आश्वस्त किया कि 6722 एमटी ऑक्सीजन का आवंटन 20 राज्यों को किया गया है. इसमें बिहार को भी शामिल किया जा रहा है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बिहार के लिए 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है.