पटनाःडिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना से ठीक होने के बाद चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं. वे लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे शुक्रवार शाम दानापुर से बीजेपी प्रत्याशी आशा सिन्हा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो कर लोगों से वोट मांगे.
पटनाः सुशील मोदी ने रोड शो कर BJP प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट - Sushil Modi in Patna
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजधानी स्थित दानापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशा सिन्हा के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
सुशील मोदी का रोड शो
सुशील मोदी का रोड शो दानापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सगुना मोड़ से शुरू हुआ और शाहपुर, दाउदपुर, दानापुर बाजार और नाश्रीगंज होते हुए रामजीकचक तक पहुंचा. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी आशा सिन्हा के पक्ष में वोट करने का अपील किया.
आरजेडी के रीतलाल यादव से है मुकाबला
बता दें कि दानापुर सीट पर तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होना है. यहां से एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्यासी आशा सिन्हा मैदान में हैं. उनका मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार रीतलाल यादव से हैं. गौलरलब है कि 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.