पटना:मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र केमोहम्मदपुरमें होली के दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर बिहार की सियासत गर्म होती जा रही है. विपक्ष सरकार के साथ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर निशाना साध रहा है. इन सबके बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री ने अपनी ही पुलिस को बताया निकम्मा, कहा- मधुबनी में हुआ नरसंहार
पुलिस कर रही है कार्रवाई
सुशील मोदी ने कहा, "पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए हमारी पार्टी के नेता नीरज कुमार बबलू और जदयू नेता संजय सिंह गए थे. घटना बहुत ही दुखद है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. अपराध करने वाला व्यक्ति बच नहीं सकता. अन्य नामजद अभियुक्तों की भी बहुत जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी."
पटना में बैठकर बयानबाजी कर रहे हैं तेजस्वी
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के नरसंहार में हाथ होने के आरोप पर सुशील मोदी ने कहा "किसी के कहने से कोई आरोपी नहीं हो जाता. भाजपा और जदयू के नेता तो पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. तेजस्वी यादव तो गए भी नहीं. वह पटना में बैठे-बैठे बयानबाजी कर रहे हैं."