बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अपने दम पर किसी भी पार्टी को नहीं मिल सकता बहुमत- सुशील मोदी - bihar politics

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जब बीजेपी और जेडीयू साथ आई तो आरजेडी को पराजित कर दिया. जब जेडीयू और आरजेडी मिले थे तो बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि ये बिहार की आज की सच्चाई है. दो पार्टियां मिल गई तो तीसरे को पराजित करेंगी.

सुशील मोदी, उप मुख्यमंत्री

By

Published : Nov 17, 2019, 10:17 PM IST

पटना:बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार की राजनीति को त्रिभुज कहा है. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के सार्वजनिक मंच से उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार में जो हालात हैं, उसमें कभी एक पार्टी की सरकार नहीं बन सकती. उन्होंने आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी को त्रिभुज के तीन कोण बताया है.

सुमो ने कहा कि प्रदेश में किसी एक राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिल सकता है. बड़ी पार्टियां कोण हैं और अन्य छोटे-छोटे दल इनसे जुड़कर काम करते हैं. सार्वजनिक मंच से सुशील मोदी से साफ तौर पर कहा कि जब दो बड़ी पार्टियां एकसाथ आती हैं, तो तीसरे को हरा देती है.

कार्यक्रम में बोले सुशील मोदी

यह भी पढ़ें:जरूरत की राजनीति का क्या होगा अंजाम? बिहार BJP में सियासी उठा पटक होनी तय!

देख लीजिए इतिहास- सुमो
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जब बीजेपी और जेडीयू साथ आई तो आरजेडी को पराजित कर दिया. जब जेडीयू और आरजेडी मिले थे तो बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि ये बिहार की आज की सच्चाई है. दो पार्टियां मिल गई तो तीसरे को पराजित करेंगी. हालांकि, एनडीए में चल रही रस्साकशी को देखते हुए ये कयास भी लग रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग भी लड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details