पटना:राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान अधिवेशन भवन में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहां उन्होंने एक बुकलेट भी जारी किया. जिसमें बिहार सरकार की ओर से महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख है.
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार की ओर से बालिका उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया गया. मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के विकास के लिए अनेकों योजना चला रही हैं. बिहार पहला राज्य है, जहां पर महिलाओं को पंचायती चुनाव में सरकार ने 50% आरक्षण दिया गया है.
मुखर होकर आगे बढ़ रही हैं महिलाएं- सुमो
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज बिहार की महिलाएं समाज में मुखर होकर आगे भी बढ़ रही हैं. बिहार को देखकर अन्य राज्यों ने भी अपने यहां महिलाओं को पंचायती चुनाव में आरक्षण देने की व्यवस्था की है. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की है कि संविधान में महिलाओं के विकास के लिए सरकार संविधान का संशोधन करें.