पटना:उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल पर कहा है कि कश्मीर में कर्फ्यू कोई पहली बार नहीं लगा है. पहले भी कांग्रेस के शासनकाल में वहां धारा-144 लगती थी. अब जब बीजेपी सरकार वहां शांति, अमन, चैन स्थापित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद कर रही है तो विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है.
'कांग्रेस बताए क्यों 11 सालों तक शेख अब्दुल्ला को जेल में रखा'
सुशील मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर के बड़े नेता हुआ करते थे शेख अब्दुल्ला, जो वहां के प्रधानमंत्री और बाद में मुख्यमंत्री रहे. वह भारत और पाकिस्तान में मिलने के बजाय अलग कश्मीर की मांग करते थे. शेख अब्दुल्ला नेहरू के करीबी दोस्त भी थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बताए कि 1950 के दशक में शेख अब्दुल्ला को 11 साल तक क्यों जेल में बंद रखा और नजरबंद रखा था.