बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार बीजेपी पर झूठे आरोप लगा रहे: सुशील मोदी

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के आरोपों पर करारा जवाब (Sushil Modi attacks Nitish Kumar) दिया है. उन्होंने कहा कि यह सरासर झूठ है कि बीजेपी ने बिना नीतीश जी की सहमति के आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया था. यह भी झूठ है की बीजेपी जेडीयू को तोड़ना चाहती थी. पढ़ें पूरी खबर

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

By

Published : Aug 10, 2022, 9:39 AM IST

पटना:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री औरबीजेपी सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने जेडीयू नेता नीतीश कुमार (JDU leader Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीजेपी से अलग होने और महागठबंधन के तहत बिहार के मुख्यमंत्री बनने की तैयारी के बीच बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को अपनी पार्टी के खिलाफ उनके आरोपों को गलत करार दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार में खेला शुरू! BJP के खिलाफ JDU के पास 6 से ज्यादा ऑडियो रिकॉर्डिग

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ने में शामिल थी. यह एक पूर्ण झूठ है जिसका दावा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कर रहे हैं. बीजेपी जद-यू को तोड़ने में शामिल नहीं थी."

झूठ बोल रहे हैं नीतीश- सशील मोदी: बीजेपी नेता ने नीतीश कुमार के इस आरोप का भी खंडन किया कि बीजेपी ने तत्कालीन जेडीयू नेता आरसीपी सिंह को उनके मंजूरी के बिना ही केंद्रीय मंत्री बनाया. मोदी ने कहा, "यह भी झूठ है. नीतीश कुमार ने ही नरेंद्र मोदी सरकार में आरसीपी सिंह को मंत्री बनने की मंजूरी दी थी. नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री बनना दूर का सपना है. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे."

आपको बता दें कि आज दोपहर में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आरजेडी ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट पर लिखा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण दोपहर दो बजे राजभवन में होगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार पर BJP का अटैक - 'जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details