बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी ने लालू-अखिलेश पर साधा निशाना, कोरोना वैक्सीन के प्रति अविश्वास और भ्रम फैलाने का लगाया आरोप - Patna

सुशील मोदी के मुताबिक ये दोनों नेता अपने अपने-अपने अंदाज में कोरोना टीका के प्रति अविश्वास और भ्रम फैलाने की निगेटिव ब्रांडिंग कर लाखों गरीब-पिछड़े-ग्रामीण समर्थकों की जान जोखिम में डालने की कीमत पर राजनीति कर रहे हैं.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

By

Published : Jun 14, 2021, 11:04 PM IST

पटना:देश में कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) पर राजनीति जारी है. विपक्ष के सवाल उठाने के बाद अब सत्ताधारी बीजेपी ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) विरोधी दलों के नेताओं पर टीके को लेकर लोगों के बीच अविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में खोखला निकला सरकार का वादा, अब तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट

पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने वैक्सीन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरजेडी चीफ लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया.

दोनों की मुलाकात पर तंज
बीजेपी नेता ने दिल्ली में लालू-अखिलेश की मुलाकात के बाद जारी तस्वीर पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि फोटो में दोनों ने मास्क नहीं लगा रखा है. दूसरी तरफ यही लोग देश के टीकाकरण अभियान पर तरह-तरह के बेतुके सवाल उठाकर गरीबों के हमदर्द बनते हैं.

'कभी लालू ने मुलायम का रास्ता रोका था'
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और अखिलेश यादव अपने अपने प्रदेश में एक-दूसरे की पार्टी के पैर जमने नहीं देते. लालू प्रसाद ने कभी अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया था. आरजेडी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में सपा को केवल चार सीट देकर मुलायम सिंह का अपमान किया था.

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी
बीजेपी नेता ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए केंद्र सरकार तीन माह में देश भर में ऐसे 50 मॉड्यूलर अस्पताल बनायेगी, जहां आइसीयू और आक्सीजन का इंतजाम होगा. इसके साथ ही 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए जल्द टीका उपलब्ध कराने के लिए परीक्षण जारी है. हमें गैरजिम्मेदार विपक्षी नेताओं के बयान से ज्यादा अपने चिकित्साविज्ञानियों पर भरोसा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 324 नए मामले, रिकवरी रेट 98.01 प्रतिशत

वैक्सीन पर अखिलेश के बयान पर बवाल
दरअसल इस साल जनवरी में अखिलेश यादव ने कहा था कि ये वैक्सीन बीजेपी की है और इसे मैं नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है. हालांकि एक हफ्ते पहले उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन ली थी. जिसके अगले रोज अखिलेश ने यू-टर्न लेते हुए कहा- 'हम भी लगवाएंगे भारत सरकार की वैक्सीन, BJP के टीके का था विरोध.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details