पटना :राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला (Sushil Modi attacked Nitish Kumar) है. सुशील मोदी ने कहा है कि एक तरफ नीतीश कुमार बिहार के अपने पैसे से राजगीर में हवाई अड्डा बनवाने और मेडिकल कॉलेज खोलने की अकड़ दिखाते हैं, तो दूसरी तरफ केंद्र से 20 हजार करोड़ का पैकेज भी मांगते हैं. इस दौरान सुशील मोदी ने शराबबंदी को लेकर भी सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ें - बिहार में एयरपोर्ट निर्माण में देरी को लेकर सुशील मोदी बोले- 'जमीन उपलब्ध करा दीजिए सरकार'
'बिहार में शराबबंदी के कारण हो रही 6000 करोड़ की सालाना क्षति'- सुशील मोदी - ईटीवी भारत बिहार
सुशील मोदी ने बिहार में शराबबंदी (Sushil Modi On Liquor Ban) को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है. सुमो ने कहा कि इसके चलते 6000 करोड़ रुपये सालाना की क्षति हो रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
''नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति के चलते 6000 करोड़ रुपये सालाना की क्षति हो रही है. इसके अलावा सभी राज्यों के लिए जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद होने से बिहार को सालाना 3-4 हजार करोड़ रुपये से वंचित होना पड़ रहा है. नीतीश कुमार के अहंकार, शराबनीति और टकराव की राजनीति के कारण विकास धीमा पड़ा और आर्थिक चुनौतियां गंभीर हुई हैं. अब बजट का आकार छोटा करने की नौबत आ गई है.''- सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य
हवाई अड्डों के विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध करानी चाहिए :पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार एक तरफ बिहटा, दरभंगा और पूर्णिमा हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा रही है, तो दूसरी तरफ राजगीर में हवाई अड्डा बनाने के लिए केंद्र से सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगा रही है. नीतीश कुमार को राजगीर की बात करने से पहले तीन हवाई अड्डों के विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध करानी चाहिए. बिहटा और पूर्णिया हवाई अड्डों का विस्तारीकरण तो एक साल में हो सकता है, जिससे सीमांचल में विकास की गति जल्द ही तेज हो सकती है.