पटना: विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव समाज में गैर-बराबरी फैला रहे हैं.
'समाज में गैर-बराबरी फैला रहे हैं तेजस्वी, 29 की उम्र में 1 हजार करोड़ की संपत्ति' - Bihar News
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 29 के ही उम्र में तेजस्वी यादव के नाम 1 हजार करोड़ की संपत्ति है. वो समाज में गैर-बराबरी फैला रहे हैं.
कोर्ट ने हाल ही में आईआरसीटीसी मामले में तेजस्वी यादव की अर्जी खारिज कर दी. इसको लेकर सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 29 के ही उम्र में तेजस्वी यादव के नाम 1 हजार करोड़ की संपत्ति है. वो समाज में गैर-बराबरी फैला रहे हैं.
31 जुलाई को होगी सुनवाई
बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई लोग आरोपी हैं. कोर्ट अब 31 जुलाई को दोनों मामलों की सुनवाई करेगा. हालांकि कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सीबीआई और ईडी के मामले में अलग-अलग सुनवाई होगी.