पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के 'दो-तीन महीने में सरकार गिर जाएगी' वाले बयान के बिहार की राजनीति में एक तरीके से खलबली मचा दी है. विपक्ष जहां उत्साहित दिख रहा है, सत्ता पक्ष आरजेडी पर हमलावर हो गया है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ताबड़तोड़ 3 ट्वीट कर तेजस्वी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का दावा, दो-तीन महीने में गिर जाएगी नीतीश सरकार
'राजद के राजकुमार के दावे में दम नहीं'
पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कुल 3 ट्वीट किये हैं. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- "सत्ता के लिए बेचैन लालू प्रसाद का कुनबा ख्याली ख्वाब देख रहा है. राजनीति में बेदम राजद के राजकुमार के सरकार गिरने के दावे में कोई दम नहीं है. बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है. राजद का मंसूबा कभी पूरा होने वाला नहीं है."
'लालू को मुंह की खानी पड़ी'
बीजेपी नेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लालू पर जोड़-तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा- "जोड़-तोड़ और तोड़-फोड़ की राजनीति में कभी माहिर रहे लालू यादव ने तो पिछले साल जेल में रहते हुए चुनाव परिणाम आने के ठीक बाद भाजपा के एक विधायक को प्रलोभन देकर तोड़ने की गंदी चाल चली, मगर उन्हें बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी थी."
अब 'खड़ाऊं सरकार' का जमाना नहीं
पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपनी तीसरे ट्वीट में लिखा- "राजद को अच्छी तरह समझ जाना चाहिए कि अब न 'खड़ाऊं सरकार' का जमाना है और न बिहार की जनता जनमत से किसी छेड़छाड़ को बर्दाश्त करने वाली है."
'सत्ता विलाप बंद नहीं होता'
इससे पहले जेडीयू ने भी तेजस्वी के दावों को आधारहीन बताया था. प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा- "लंबे समय बाद प्रवासी नेता बिहार की धरती पर आते हैं और आते ही अनाप-शनाप बोलना शुरू कर देते हैं. राजद के लोग बिहार सरकार के गिरने की बात लंबे समय से कह रहे हैं. जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया, लेकिन इनका सत्ता विलाप आज तक बंद नहीं हुआ है."
'तेजस्वी का बयान हास्यास्पद'
वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने इसे हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा- "तेजस्वी यादव दिन में सपने देख रहे हैं. राघोपुर की जनता उनसे नाराज थी, ऐसे में लोगों को भ्रमित करने के लिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं."