बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव खुद को पढ़े-लिखे हैं नहीं, बिहारियों की नौकरी छिनवाने पर तुले' - सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को लेकर किया ट्वीट

बिहार में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले अब रोजगार के मामले पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत कर चुके हैं.

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को लेकर किया ट्वीट
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव को लेकर किया ट्वीट

By

Published : Mar 2, 2020, 8:11 AM IST

पटना:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' कर रहे हैं. हाईटेक बस में सवार होकर तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा के दौरान बिहार का दौरा कर रहे हैं. इसी पर तंज कसते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि तेजस्वी खुद तो इतना पढ़े-लिखे हैं नहीं कि कोई सम्मानजनक नौकरी पा सकें और बेरोजगारी यात्रा पर निकले हैं.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'तेजस्वी यादव खुद तो इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं कि कोई सम्मानजनक नौकरी पा सकें, लेकिन वह लाखों बिहारियों की नौकरी खतरे में डालने वाली मांग को अवश्य तूल दे रहे हैं.' सुशील मोदी ने आगे लिखा, 'बेरोजगारी यात्रा निकालने वाले लोग अपने राज में बिहार के लोगों को रोजगार तो नहीं दे पाए, जो बिहारी दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, उनको भी बेरोजगार बनाने वाली बात की जा रही है.'

मोतिहारी में कार्यकर्ताओं को 'तेजस्वी मंत्र'
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को अपनी 'बेरोजगारी हटाओ' यात्रा के तहत मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कृष्ण बनकर सुदामा का पैर भी धोना पड़ेगा और राम बनकर सबरी की बैर भी खाना होगा.

बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव

'जेडीयू की रैली सुपर फ्लॉप'
जेडीयू सम्मेलन पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार गांधी मैदान के पांच फीसदी हिस्सा भी कार्यकर्ताओं से नहीं भर पाए. जेडीयू की रैली सुपर फ्लॉप रही. इस वजह से जेडीयू ने इसे रैली का नाम न देकर कार्यकर्ता सम्मेलन दिया. वहीं, इस दौरान राजद समर्थकों की काफी भीड़ रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details