पटना:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' कर रहे हैं. हाईटेक बस में सवार होकर तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा के दौरान बिहार का दौरा कर रहे हैं. इसी पर तंज कसते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि तेजस्वी खुद तो इतना पढ़े-लिखे हैं नहीं कि कोई सम्मानजनक नौकरी पा सकें और बेरोजगारी यात्रा पर निकले हैं.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'तेजस्वी यादव खुद तो इतने पढ़े-लिखे नहीं हैं कि कोई सम्मानजनक नौकरी पा सकें, लेकिन वह लाखों बिहारियों की नौकरी खतरे में डालने वाली मांग को अवश्य तूल दे रहे हैं.' सुशील मोदी ने आगे लिखा, 'बेरोजगारी यात्रा निकालने वाले लोग अपने राज में बिहार के लोगों को रोजगार तो नहीं दे पाए, जो बिहारी दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, उनको भी बेरोजगार बनाने वाली बात की जा रही है.'