पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद का प्रत्याशी घोषित किया है, उनका इस घटक के किसी दल पर विश्वास नहीं है.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं.' उन्होंने कहा, 'वह पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके.'
'बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे ट्विटर ब्वाय'
डिप्टी सीएम ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे. सदन में जनहित का एक भी सवाल नहीं पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे. ऐसे 'ट्विटर ब्वाय' के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर विपक्षी पार्टी जीरो पर आ गई. अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी इनकार कर दिया है.