पटना: बिहार की राजधानी पटना में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. एक तरफ विधानसभा में चल रहे बजट सत्र की गहमा-गहमी बनी हुई है तो दूसरी तरफ लालू-राबड़ी को जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले जमानत मिलने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी ने नया मोड़ ले लिया है. लालू यादव के जमानत को लेकर बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता सुशील यादव लालू की जमानत पर लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट पर ट्वीट किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: जमानत मिलने के बाद पटना पहुंचीं राबड़ी देवी दिखीं खुश, लड्डूकांड पर कहा- अभी और बंटेगा
सुशील मोदी का शुरू है ट्वीटर वारः पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया है कि लालू परिवार से जो सवाल अदालत में पूछे जाएंगे, वही सवाल जनता भी पूछेगी. वहीं इसके बाद फिर दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि रेलवे के चपरासी हृदयानंद चौधरी ने लालू परिवार को अपनी कीमती जमीन गिफ्ट क्यों की? नौकरी और गिफ्ट के बीच क्या कोई संबंध नहीं था? जब ट्रायल होगा, तो अपने गुनाह से संबंधित कठिन सवालों का जवाब देना होगा.
"नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती को सिर्फ जमानत मिली है, इन्हें दोषमुक्त या बरी नहीं किया गया है. इस पर राजद के आदमी फूले नहीं समा रहे और लड्डू बांट रहे. चारा घोटाला में गिरफ्तारी के बाद जब पहली बार जमानत पर छूटे थे, तब हाथी पर सवार होकर लौटे थे.इससे क्या हो गया. उन्हें सजा काटनी ही पड़ी. नीतीश कुमार और ललन सिंह ने नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई को इतने पुख्ता सबूत उपलब्ध कराये हैं कि दोषी लोगों को देर-सबेर सजा होनी तय है" -सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता
लगातर ट्वीट कर लालू यादव की जमानत पर कस रहे तंजः सुशील मोदी इतने पर ही नहीं रुके. वह लगातार इस मामले पर ट्वीट पर ट्वीट करते रहे. आग उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार और ललन सिंह ने नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई को इतने पुख्ता सबूत उपलब्ध कराये हैं कि दोषी लोगों को देर-सबेर सजा होनी तय है. लालू प्रसाद को बीमार होने पर और दो आरोपियों के महिला होने के कारण नरम रुख अपनाया गया और 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है. यह न्यायिक जीत नहीं है.
समर्थकों को भी सुशील मोदी ने नहीं छोड़ाः आगे उन्होंने जामानत के बाद लड्डू बांटने वाले समर्थकों पर भी तंज करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती को सिर्फ जमानत मिली है, इन्हें दोषमुक्त या बरी नहीं किया गया है. इस पर राजद के आदमी फूले नहीं समा रहे और लड्डू बांट रहे. लालू प्रसाद चारा घोटाला में भी गिरफ्तारी के बाद जब पहली बार जमानत पर छूटे थे, तो हाथी पर चढ़कर लौटे थे. इससे क्या हो गया ? उन्हें सजा काटनी ही पड़ी.