बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कांग्रेसियों ने श्रीकृष्ण सिंह के कांग्रेस को लालू यादव की कांग्रेस में बदल दिया'- सुमो - Lalu Yadav

सुशील मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अलावा मिलर स्कूल के ग्राउंड में भी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई जा रही है. लेकिन वहां श्री सिंह के कांग्रेस के लोग नहीं हैं, वो लालू यादव की कांग्रेस है.

पटना

By

Published : Oct 21, 2019, 10:57 PM IST

पटना: प्रदेशभर में पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की 132वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सचिवालय में श्री कृष्ण बाबू के राजकीय समारोह के दौरान एक भी कांग्रेस के सदस्य मौजूद नहीं थे.

सुशील मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अलावा मिलर स्कूल के ग्राउंड में भी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई जा रही है. लेकिन वहां श्री सिंह के कांग्रेस के लोग नहीं हैं, वो लालू यादव की कांग्रेस है. कांग्रेसियों ने श्रीकृष्ण सिंह के कांग्रेस को लालू यादव की कांग्रेस में बदल दिया है.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी का बयान

कांग्रेस पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने मुख्य सचिवालय में आयोजित श्रीकृष्ण सिंह की जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के नदारद रहने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस मौके पर वहां आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल और सीएम सहित तमाम दिग्गज पहुंचे थे. लेकिन कांग्रेस के कोई भी सदस्य नहीं पहुंचे. राज्य सरकार यह कार्यक्रम एनडीए शासन के पहले से करती आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details