सुशील मोदी का सीएम नीतीश कुमार पर हमला पटना: बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा जेट विमान और हेलीकाॅप्टर खरीद मामले को लेकर गरम हो गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इस बाबत सीएम नीतीश कुमार पर हमला (Sushil Modi attack on CM Nitish Kumar ) बोला है. उन्होंने कहा कि 250 करोड़ का 12-सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10-सीटर हेलीकाप्टर खरीदने का सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है. इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं.
ये भी पढ़ेंः सारण जहरीली शराब: NHRC जांच पर मचा घमासान, सुमो बोले- 'कुछ छिपाया नहीं तो क्यों हो रही परेशानी?'
अपनी राजनीतिक आकांक्षा पूरी करने के लिए खरीद रहे विमानः सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में अब तक कोई विमान-हेलीकप्टर नहीं खरीदा. अब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए यह खरीदकर गिफ्ट करना चाहते हैं?
जेट विमान की खरीद जनता के पैसे का दुरुपयोगःसुशील मोदी ने यह भी कहा कि वर्ष 2005 में राज्यपाल बूटा सिंह के समय 14.5 करोड़ रुपये में किंग एयर का जो 6-सीटर विमान खरीदा गया था, वह अब भी उड़ान के योग्य (ऑपरेशनल) है. 1989 में सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की सरकार ने 7 करोड़ की लागत से दो हेलीकाप्टर खरीदे थे. इनमें एक हेलीकाप्टर का इंजन बदल कर उड़ान के लायक बनाया जा सकता है. इस पर मात्र 2.5 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है, लेकिन सरकार विमान-हेलीकाप्टर खरीदने के लिए 350 करोड़ से अधिक खर्च करना चाहती है. यह सिर्फ जनता के पैसे का दुरुपयोग है.
खरीदने से अच्छा किराये पर लेना किफायतीः सुशील मोदी ने कहा कि जो जेट विमान खरीदा जाने वाला है, उसे बिहार के केवल चार हवाई अड्डों के रनवे पर उतारा जा सकता है. ऐसे में सीएम बिहार में इससे कहां जाएंगे. या फिर इससे जनता को क्या फायदा मिलेगा. यह विमान नीतीश कुमार सिर्फ अपने सपनों को पूरा करने के लिए खरीद रहे हैं. अगर उन्हें जरूरत ही है तो वह किराये पर विमान या हेलीकाॅप्टर ले लें. राज्य सरकारें नया विमान या हेलीकाप्टर खरीदने के बजाय इसे किराये पर लेना किफायती समझती है. विमान खरीदने पर पायलट, इंजीनियर की नियुक्ति से लेकर इसके रख-रखाव पर भारी खर्च करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी पांच साल से किराये पर ही हेलीकाप्टर ले रही है.
"नीतीश कुमार 250 करोड़ का जेट विमान और 100 करोड़ का हेलीकाॅप्टर अपने सपनों को पूरा करने के लिए खरीद रहे हैं. इससे जनता को कोई फायदा होने वाला नहीं है. यह जनता के पैसे का दुरूपयोग है. सीएम को अगर जरूरत है तो वह किराए पर भी विमान ले सकते हैं, लेकिन वह इस विमान का उपयोग अपनी राजनीतिक आकांक्षा को पूरा करने में करेंगे और अपने उत्तराधिकारी को गिफ्ट देंगे"- सुशील मोदी, सदस्य, राज्यसभा