पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमों के जेल में दरबार लगाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव के जेल में दरबार लगाने पर कोर्ट संज्ञान ले. दरअसल, झारखंड में रिम्स के पेईंगवार्ड में इलाज करवा रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की एक तस्वीर सामने आई है.
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'लालू प्रसाद जेल में रहें या जमानत पर बाहर आयें, इसका फैसला न्यायालय को करना है, लेकिन कुछ लोग न्यायपालिका पर राजनीतिक दबाव बना रहे हैं.
'कोरोना के बहाने...जमानत पर छोड़ने की अपील'
सुशील मोदी ने लिखा- 'राजद समर्थक एक दल ने कोरोना के बहाने राजनीतिक और सामाजिक बंदियों को पेरोल या जमानत पर छोड़ने की अपील करते हुए लालू प्रसाद को भी यह रियायत देने की मांग की है.'
'जेल नियमों का उल्लंघन कर दरबार लगा रहे है'
उन्होंने आगे लिखा- 'सजायाफ्ता से इतनी हमदर्दी दिखाने वाले यह तथ्य छिपा रहे हैं कि लालू प्रसाद चारा घोटाला के दोष सिद्ध अपराधी हैं, कोई राजनीतिक बंदी नहीं. वे कोरोना काल में भी अगर जेल नियमों का उल्लंघन कर दरबार लगा रहे हैं, तो इस पर अदालत और सीबीआई को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.'
'राजद के राजकुमार' पर सुशील मोदी का निशाना
सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के इलाज के लिए 100 बिस्तर वाला विशेष अस्पताल एक साल के भीतर बना लेने से इस रोग पर काफी हद तक काबू पाया जा सका. पिछले साल राजद के राजकुमार चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के परिवार से मिलने तक नहीं गये थे. अब उन्हें कम से कम विशेष अस्पताल तो देख ही लेना चाहिए.'