पटनाःबिहार में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर सियासत अभी भी जारी है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी(Sushil Kumar Modi) ने वैक्सीनेशन को लेकर राजद नेताओं की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब चुनौतियां काफी ज्यादा थीं, तब राजद (RJD) के राजकुमार अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः 2 महीने में गिर जाएगी सरकार वाले बयान पर बोली बीजेपी- दिन में सपने देख रहे हैं तेजस्वी
सुशील मोदी ने क्या कहा?
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोग तेजी से संक्रमित हो रहे थे और सरकार युद्धस्तर पर जांच, टीकाकरण और लॉकडाउन का पालन करा कर जीवन बचाने में लगी थी. तब राजद के राजकुमार बिहार से बाहर रहकर सोशल मीडिया पर केवल अनर्गल आरोप लगा रहे थे या अपने सरकारी आवास में अस्पताल खोलने का नाटक कर रहे थे.'
लालू परिवार पर बड़ा हमला
सुशील कुमार मोदी ने पूरे लालू परिवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 'वे (तेजस्वी यादव) जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं. लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है.
वैक्सीन लेने पर तेजस्वी यादव ने दिया था बयान
बता दें कि दिल्ली से लौटने के बाद राघोपुर दौरे पर जाने के क्रम में तेजस्वी यादव ने कोविड वैक्सीन लगवाने पर बयान दिया था. आप वैक्सीन कब लेंगे, पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि 70 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग जाने दीजिए, फिर हम भी लगवा लेंगे.
इसे भी पढ़ेंःCorona Vaccination In Bihar: कोरोना का टीका कब लेंगे? तेजस्वी यादव ने बताया
सरकार पर लगाए थे आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार सिर्फ अपनी नाकामियों को छुपाने में लगी हुई है. सीएम नीतीश कुमार इस सरकार को लीड कर रहे हैं. लगातार इस महामारी के दौरान शो कॉल्ड मीटिंग कर रहे हैं. समीक्षा बैठक की जाती है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है. तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में जिस तरह से वैक्सीन की कमी है, वह किसी से छिपी नहीं है. इसलिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए कि जो लोग लापरवाही कर रहे हैं, उन पर सरकार कब कार्रवाई करेगी.