बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी तक चुप्पी साधे रहेंगे नीतीश कुमार?', लैंड फॉर जब मामले में सुशील मोदी - लैंड फॉर जॉब

Land For Job Scame: राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लैंड फॉर जॉब मामले में नीतीश कुमार को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि क्यों नहीं नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से सवाल करते हैं. क्या नीतीश कुमार गिरफ्तारी तक चुप्पी साधे रहेंगे. जानें पूरा मामला.

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 11:01 PM IST

पटनाः लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा यादव पर ईडी की कार्रवाई से एक बाहर फिर लैंड फॉर जॉब का मामला तूल पकड़ लिया है. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस मामले में सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं. कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते लालू परिवार के भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है. इसलिए वे रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की जमीन लिखवाने के मामले में अपने डिप्टी तेजस्वी यादव से जवाब नहीं मांगते हैं.

'गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे नीतीश कुमार': सुशील मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार केजरीवाल की तरह अपने सहयोगी मंत्री की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं? नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार के करीबी अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद तेजस्वी यादव की बहन हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी सहित 7 नाम शामिल होने से आरोपियों के विरुद्ध कानून का शिकंजा कसता जा रहा है.

'हेमा यादव को क्यों दान कर दी जमीन': मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियां जानना चाहती है कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी ने पटना में अपनी करोड़ों की जमीन लालू प्रसाद की पुत्री हेमा यादव को क्यों दान कर दी? कहा कि जिनके पिता ने कुली-चपरासी जैसी मामूली सरकारी नौकरी देने के बदले लोगों की जमीन ले ली. क्या वे बिना कुछ लिए नियुक्ति-पत्र बांट सकते हैं? समय आने पर सच सामने आएगा.

पीएम बनने का सपना पाले हैं नीतीशः उन्होंने कहा कि राजद के साथ पिछली पारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी यादव का नाम आने पर उनसे अकेले में बात की थी और सभी आरोपों का बिंदुवार जवाब नहीं मिलने पर जुलाई 2017 में स्वयं पद इस्तीफा देकर गठबंधन तोड़ दिया था. 6 साल बाद फिर मुख्यमंत्री के सामने वही परिस्थिति है. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री बनने का सपना उन्हें चुप रहने को विवश कर रहा है.

"नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का सपना पालकर चुप हैं. तेजस्वी यादव से सवाल क्यों नहीं कर रहे हैं. क्या केजरीवाल की तरह अपने सहयोगी की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं. नीतीश कुमार लालू यादव के परिवार के भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है."-सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

यह भी पढ़ेंः

लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव की दूसरी बेटी हेमा के खिलाफ भी ED ने दायर की चार्जशीट

'लालू यादव से सीधा मुकाबला नहीं कर सकती BJP, इसीलिए ED के माध्यम से परेशान कर रही', RJD का बड़ा आरोप

लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू-तेजस्वी को सता रहा गिरफ्तारी का डर! ईडी ने अलग-अलग तारीख में बुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details