बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Manoj Jha Thakur Remark: 'ठाकुर जाति के अपमान के लिए तेजस्वी यादव मांगें माफी'- सुशील कुमार मोदी - तेजस्वी यादव

मनोज झा के राज्यसभा में ठाकुरों को लेकर दिए बयान पर विवाद जारी है. सुशील मोदी ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर हमला किया है और माफी मांगने की मांग की है.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 6:31 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद सांसद मनोज झाने जिस तरह से नाम लेकर ठाकुर ( राजपूत) जाति का अपमान किया है, उसके लिए पार्टी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को क्षमा मांगनी चाहिए."ए टू जेड" की पार्टी होने का राजद का दावा सरासर गलत है.

पढ़ें-Manoj Jha Thakur Remark: मनोज झा के बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें 'ठाकुर' को लेकर क्यों मचा है बवाल

'तेजस्वी यादव मांगे माफी'- सुशील मोदी: सुशील मोदी ने कहा कि मनोज झा ने राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन (महिला आरक्षण ) विधेयक का विरोध करते हुए, जो कविता पढ़ी, वह ठाकुर जाति के लोगों के प्रति दुराग्रह और अपमान से भरी थी. उन्होंने कहा कि राजद ने इससे पहले ठाकुर सहित सभी ऊंची जातियों के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण देने के एनडीए सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया था और विधेयक के विरोध में वोट डाले थे. सुशील मोदी ने कहा कि राजद ने ठाकुर जाति के अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को "एक लोटा पानी" कह कर अपमानित किया था.

'आरजेडी ने रघुवंश बाबू को किया था अपमानित':इससे आहत होकर उन्होंने एम्स में भर्ती रहते हुए मृत्यु शैया से ही अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेज दिया था. आगे उन्होंने कहा कि देश को मनरेगा जैसी गरीब-कल्याण योजना देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ऊंची जाति के गरीबों को भी आरक्षण देने के पक्ष में थे, इसलिए राजद ने अंतिम दिनों उनका अपमान किया. इस पाप के कारण 2019 के संसदीय चुनाव में राजद लोकसभा की एक भी सीट नहीं जीत सका. सुशील मोदी ने कहा राजद हिंदू धर्म का अपमान करने वाली ऐसी भ्रष्ट और परिवारवादी पार्टी है, जिसमें "एम-वाई" के अलावा किसी का सम्मान नहीं. यह कभी "ए टू जेड" की पार्टी नहीं हो सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details