बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ और भारत जोड़ो यात्रा का पाखंड देख रहा देश' : सुशील कुमार मोदी - Bharat Jodo Yatra

राहुल गांधी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन और भारत जोड़ो यात्रा के पाखंड को देश देख रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 10:43 PM IST

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसदसुशील कुमार मोदीने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन-संरक्षण देने वाले राहुल गांधी कितनी भी भारत जोड़ो यात्रा कर लें. इसका कोई चुनावी लाभ मिलने वाला नहीं है. उनके पाखंड को देश गौर से देख रहा है. उन्होंने कहा कि जनता 2024 में जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधान सेवक बनाने का संकल्प कर चुकी है, तब राहुल की यात्राएं केवल टाइम-पास हैं.

"पिछली भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने सबसे ज्यादा समय जिन तीन हिंदी भाषी राज्यों में बिताया था. उन तीनों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पराजित हुई. दो राज्यों में वह सत्ता से बाहर हो गई."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

'दूसरी भारत जोड़ो यात्रा में बिहार भी शामिल ': सुशील मोदी ने कहा कि राहुल की 14 जनवरी से 20 मार्च 2024 के बीच होने वाली दूसरी जोड़ो यात्रा में बिहार भी शामिल है. यहां कांग्रेस 30 साल से लालू यादव की कृपा पर जी रही है. उनकी यात्रा पूरी होने से पहले चुनाव की घोषणा हो सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और यूपी में अखिलेश यादव अपने-अपने राज्य में कांग्रेस के लिए सिर्फ 4-4 संसदीय सीट छोड़ने की कृपा कर सकते हैं. "भारत जोडो यात्रा" से इस हैसियत में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

'राहुल यात्रा करते रह जाएंगे': सुशील मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में न कोई दल कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार है और न सीट-साझा करने पर सहमति बनने के आसार हैं. फिर भी राहुल गांधी अपना शो (तमाशा) जारी रखना चाहते हैं. वे यात्राएं ही करते रह जाएंगे, पहुंचेंगे कहीं नहीं.

ये भी पढ़ें : विपक्षी मिलकर चुनाव लड़ते, तब भी परिणाम यही होते, जदयू-राजद भ्रम में न रहें : सुशील मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details