पटना: राज्यसभा के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सोमवार को सुशील मोदी को प्रमाणपत्र सौंपा. इस मौके पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और नेता मौजूद थे.
सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सुशील मोदी को प्रमाणपत्र सौंपा बता दें कि भाजपा नेता सुशील मोदी पहले विधानसभा, लोकसभा और फिर विधान परिषद के बाद अब राज्यसभा सदस्य बन गए. राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुशील मोदी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्याम नंदन प्रसाद ने नामांकन किया था. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी श्याम नंदन प्रसाद के नामांकन पत्र में एक भी प्रस्तावक का नाम/हस्ताक्षर अंकित नहीं रहने के कारण उनका नामांकन अवैध पाया गया. इस प्रकार राज्यसभा उपचुनाव के लिए एकमात्र प्रत्याशी के रूप में भाजपा के सुशील मोदी का नामांकन पत्र ही वैध पाया गया. जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने किया अभिवादन
तदनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसंबर के अपराह्न 3:00 बजे की समाप्ति के उपरांत भाजपा प्रत्याशी सुशील मोदी को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. तदनुसार राज्यसभा उपचुनाव 2020 के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक रवि मनु भाई परमार की उपस्थिति में बिहार विधान सभा कक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किये. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम भाजपा के नेताओं ने सुशील मोदी का अभिवादन किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी का अभिवादन किया भाजपा के इकलौते ऐसे नेता
राज्यसभा का प्रमाणपत्र लेने के बाद सुशील मोदी भाजपा के इकलौते ऐसे नेता हैं, जो चारों सदनों के सदस्य बने. सुशील मोदी से पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव चारों सदन के सदस्य रह चुके हैं. लालू यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि हैं, जो चारों सदनों के सदस्य रह चुके है.