पटना:आज पूरे देश में पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. वहीं, सरदार पटेल की जयंती पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने सदैव लौह पुरुष की उपेक्षा की है.
कृष्ण विज्ञान केंद्र में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम दरअसल, सुशील मोदी देर शाम पटना के गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में सीएम नीतीश कुमार के साथ सरदार पटेल एग्जीबिशन को देखने पहुंचे. जहां, "एक भारत-सरदार पटेल" डिजिटल प्रदर्शनी केंद्र का अवलोकन किया.
'लौहपुरुष एकता के प्रतीक'
डिप्टी सीएम सुशील ने इस मौके पर कहा कि लौह पुरुष ने 565 देशी रियासतों को मिलाकर भारत का एकीकरण किया. भारत का 40 प्रतिशत हिस्सा देशी रियासत था. हर रियासत को यह छूट थी कि वह हिंदुस्तान में विलय करना चाहते हैं या पाकिस्तान के साथ जाना चाहते हैं. सरदार पटेल की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि 565 देशी रजवाड़ों को भारत के अंदर एक कर असंभव कार्य को संभव किया था. सुमो ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता के प्रतीक हैं.
डिजिटल प्रदर्शनी केंद्र में सीएम नीतीश के साथ सुशील मोदी गैर कांग्रेसी सरकार में पटेल को मिला सम्मान
इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मूर्ति को देखने का मौका मिला. वहीं, सुशील मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सरदार पटेल भले ही कांग्रेस के नेता थे लेकिन उन्हें कभी पार्टी ने सम्मान नहीं दिया.
सुमो ने कहा कि सम्मान गैर कांग्रेसी सरकारों ने लौह पुरुष को दिया है. पटेल के सपनों का भारत एक भारत श्रेष्ठ भारत था, उनके प्रयासों को देश कभी नहीं भूल सकता.