पटना: सुपर थर्टी के संचालक आनंद कुमार पर बनी बायोपिक फिल्म सुपर थर्टी रिलीज की गई. इसको लेकर राजधानी पटना के सिनेमा घरों में दर्शकों के बीच खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. शुक्रवार देर शाम 7:00 से 10:00 के शो में सुपर थर्टी के संचालक आनंद कुमार ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और कोचिंग के सभी छात्रों के साथ गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा हॉल में सुपर थर्टी फिल्म देखी.
फिल्म देखकर निकलने के बाद छात्रों के बीच मौजूद सुपर थर्टी के संचालक आनंद कुमार ने ईटीवी से कहा कि उन्हें यह फिल्म बहुत अच्छी लगी. फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन ने उनके किरदार को बखूबी निभाया है. उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है. आनंद कुमार ने कहा कि जिस तरह कलाकारों ने उनके परिवार वालों का कैरेक्टर प्ले किया है. वो भी बखूबी ढंग से किया है. सभी कलाकारों ने फिल्म में उम्दा परफॉर्मेंस दी है और फिल्म बेहद शानदार बनी है.