पटना:पूरे देश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के कुछ युवा गांधी जयंती के अवसर पर सत्याग्रह करते नजर आ रहे हैं. वहीं पटना के कारगिल चौक पर जुटे दर्जनों युवाओं ने सत्याग्रह के जरिए सुशांत सिंह में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है.
पटना: सुशांत के प्रशंसकों ने किया सत्याग्रह, आरोपियं के लिए फांसी की मांग
सुशांत सिंह मामले में कोई ठोस नतीजा ना आने पर पटना के लोग गांधी जयंती के दिन सत्याग्रह मार्च के जरिए इस मामले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की.
फांसी की सजा देने की मांग की
दरअसल, सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम फिलहाल अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. सुशांत सिंह मामले कि जांच की रफ्तार धीमी पड़ने से खफा राजधानी पटना के लोगों ने सत्याग्रह का रास्ता अपना लिया है. इसी कड़ी में युवाओं ने सत्याग्रह मार्च कर इस मामले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग केंद्र सरकार से की है.
लोगों ने निकाली सत्याग्रह मार्च
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के उन्हीं के आवास में बरामद हुआ था. उसके बाद केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश भी जारी कर दिए. लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी सुशांत सिंह मामले में कोई ठोस नतीजा ना आने पर पटना के लोग गांधी जयंती के दिन सत्याग्रह मार्च के जरिए इस मामले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग करते नजर आए.