पटना: बिहार चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने वेटरनरी ग्राउंड में चुनावी सभा की. चुनाव सभा में पीएम मोदी मंच से बोलना शुरु किया तो कुछ लोगों ने जस्टिस फॉर सुशांत सिंह के नारे लगाए और जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत के बैनर पोस्टर लहराया
पटना: PM मोदी की सभा में जस्टिस फॉर सुशांत के नारे - सुशांत समर्थक
पटना में पीएम मोदी की चुनावी सभा में सुशांत सिंह समर्थक ने जस्टिस फॉर सुशांत सिंह का पोस्टर लहराया.
मोदी के जनसभा में सुशांत समर्थक
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद राजधानी पटना में लगातार उनके समर्थकों द्वारा गंभीरता से आवाज उठाई जा रही है. लगातार जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट जारी करने के लिए सुशांत समर्थक आए दिन पटना में कई प्रकार के कार्यक्रम करते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जन सभा को संबोधित कर रहे थे तो अचानक दर्शक दीर्घा में सबसे आगे 20 से 25 की संख्या में युवक- युवतियां पहुंची. प्रधानमंत्री से उन्होंने सुशांत सिंह मामले में सही जांच करने और जल्द जांच रिपोर्ट जारी करने को लेकर नारेबाजी करने लगे.
लगातार उठ रहा है सुशांत मामला
हालांकि, सुशांत समर्थकों का मांग एक मिनट तक भी नहीं टिक पाया. सुरक्षा बल के जवान और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुशांत समर्थकों को शांत कराकर पीछे भेज दिया गया. सुशांत समर्थक लगातार इस चुनाव में सुशांत सिंह की मौत को मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं.