पटना: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के लिए लोगों के एक साथ खड़े होने की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि कहा, 'हमें सच जानने का हक है.'
सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए एक बार फिर बहन ने जोड़े हाथ, देखें वीडियो - श्वेता सिंह कीर्ति
श्वेता वीडियो में अपने हाथ में एक व्हाइट बोर्ड लिए दिखाई दे रही हैं जिस पर लिखा है, 'मैं सुशांत सिंह की बहन हूं. और मैं निवेदन करती हूं कि सुशांत केस की सीबीआई जांच हो.' श्ववेता ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है.
श्वेता ने वीडियो में कहा, 'ये समय है जब सच्चाई की जीत हो और हमें न्याय मिले. कृपया हमारे परिवार की मदद करें इस बात को सबके सामने लाने में, कि आखिर मौत के पीछे की असली वजह क्या थी. यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हमारा परिवार कभी शांति से नहीं रह पाएगा. सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाईए और न्याय की मांग कीजिए.'
सुशांत केस: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. बिहार सरकार और रिया ने लिखित दलील सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दी है. रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मुंबई पुलिस करेगी या फिर सीबीआई.