पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोमवार को अभिनेता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा. इसके साथ उन्होंने सुशांत के लिए रखी गई प्रार्थना सभा की तस्वीर भी पोस्ट की, जो उनके बिहार स्थित घर पर आयोजित किया गया था.
पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्यार और सकारात्मकता से भरी आखिरी विदाई मेरे छोटे भाई. आशा करती हूं कि तुम जहां भी रहोगे, हमेशा खुश रहोगे. हम तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे.'
तस्वीर में हम सुशांत के परिवार के सदस्यों को उनके लिए प्रार्थना करते देख सकते हैं.