पटना: बॉलिवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिनमें सुशांत सिंह राजपूत, कुछ झंडे और भगवान बुद्ध नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट लिखा है.
यह भी पढ़ें -सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी से पहले रिया चक्रवर्ती का पोस्ट- 'बड़े दर्द से बड़ी ताकत मिलती है'
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा- 'मैं जून के पूरे महीने में शांति के लिए पहाड़ों में रहूंगी. इंटरनेट और सेल सर्विस वहां नहीं होंगी. भाई के गुजरने का एक साल उनकी मधुर यादों के साथ शांति में बिताऊंगी. हालांकि, उनका शरीर हमें सालभर पहले छोड़ चुका है, मगर जिन मूल्यों के लिए वो खड़े रह, वो आज भी हैं... बुद्ध पूर्णिमा की सबको शुभकामनाएं.'
साथ ही, श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें भी शेयर की है. पहली तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत, दूसरी में कुछ झंडे और तीसरी में भगवान बुद्ध नजर आ रहे हैं.
ड्रग्स मामले में सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग केस में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरी (NCB) ने सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है. पिठानी को एनसीबी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें -सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को किया गिरफ्तार
14 जून को पहली डेथ एनिवर्सिरी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को पहली डेथ एनिवर्सिरी है. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई स्थित उनके फ्लैट से मिला था. बाद में इस मामले में ड्रग्स एंगल आया. सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में रहते थे और वो सुशांत को अपना दोस्त बताते रहे हैं. सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग केस में हुई है. इससे पहले एनसीबी के अलावा ईडी और सीबीआई ने भी सिद्धार्थ से पूछताछ की थी.
यह भी पढ़ें -स्कूली किताब में छपी सुशांत और अंकिता की तस्वीर, बच्चों को बता रहे कैसी होती है फैमिली
सुशांत की मौत आत्महत्या थी या हत्या?
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई स्थित उनके फ्लैट से मिला था. सुशांत के निधन से पूरी इंडस्ट्री को जबरदस्त सदमा लगा था. मुंबई पुलिस ने शुरुआत में इसे आत्महत्या मानकर जांच शुरू की थी, मगर सुशांत के पिता के नामजद रिपोर्ट लिखवाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस केस की सीबीआई जांच शुरू की गयी थी. लेकिन सुशांत ने आत्महत्या क्यों की? इस तरह के कई सवाल उठे. सुशांत की मौत हर किसी के लिए एक सदमा थी. सुशांत का परिवार, मीडिया और उनके प्रशंसक इस सवाल का जवाब आज तक ढूंढ रहे हैं.