बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुशांत सिंह का हुआ था मर्डर': सुशांत की मौत पर नए दावे के बाद बहन ने की PM मोदी से अपील

Sushant Singh Rajput Suicide Case सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है. मुंबई के कूपर अस्पताल के मॉर्चुअरी स्टाफ रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था. इस दावे के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रधानमंत्री मोदी से रूपकुमार की सुरक्षा को लेकर मांग की है. पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Dec 27, 2022, 9:10 AM IST

पटना:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के दो साल बाद मुंबई के कूपर अस्पताल के एक कर्मचारी ने दावा किया है कि बॉलीवुड एक्टर की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि उनकी हत्या (Sushant Singh Rajput Murder) की गई थी. इस दावे के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से अपील (Sushant Sister sweta appeal to PM Modi) की है. उन्होंने कहा है कि रूपकुमार शाह को सुरक्षा प्रदान की जाए. श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है.

ये भी पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं की थी, हत्या हुई थी!, एक्टर की मौत के ढाई साल बाद शॉकिंग खुलासा

सुशांत की बहन श्वेता का ट्वीट:श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है, 'अगर इस एविडेंस में एक पर्सेंट भी सच्चाई है तो हम सीबीआई से आग्रह करते हैं कि वह इस मामले को गंभीरता से देखे. हमें हमेशा से विश्वास रहा है कि आप इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और सच क्या है बाहर लाएंगे. अभी तक इस केस में हमें क्लोजर नहीं मिला है और यह देखकर हमारे दिल में दर्द होता है.'

श्वेता ने की मोर्चरी स्टाफ की सुरक्षा की मांग: श्वेता सिंह कीर्ति ने एक अन्य ट्वीट में कूपर अस्पताल के मोर्चरी स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है. उन्होंने लिखा है, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि रूप कुमार शाह की सुरक्षा सुनिश्चित हो.'

Sushant Singh Rajput की हुई थी हत्या?:सुशांत सिंह राजपूत (SSR Case) का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital Mumbai) में हुआ था. अब इस अस्पताल के एक स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि जब अभिनेता के शव को अस्पताल लाया गया तो उनके शरीर पर चोट के निशान थे. उन्हें देखकर ये सुसाइड का मामला नहीं लग रहा था.

''जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब हमें कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे. इसमें से एक वीआईपी शव था. जब हम पोस्टमार्टम करने के लिए गए तो पता चल कि ये शव सुशांत का था. उनके शरीर पर कई निशान थे. गले पर भी दो-तीन निशान थे.इसे देखते ही मैंने सीनियर्स से कहा था कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है. इसलिए इसमें नियम को फॉलो करना चाहिए. वीडियो रिकॉर्डिंग करानी चाहिए. लेकिन सीनियर्स ने बाद में इस पर बात करने की बात कहकर मुझे रोक लिया था. हमने दिन में पोस्टमॉर्टम करने की बात कही थी. लेकिन रात में पोस्टमॉर्टम करने का आदेश किया गया.'' - रूपकुमार शाह, स्टाफ मेंबर, कूपर अस्पताल

14 जून 2020 को हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत:सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. उनकी डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए बीएमसी के कूपर अस्पताल भेजा गया. जब रिपोर्ट आई तो मुंबई पुलिस ने कहा था कि, 'पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई है.'

सुशांत का विसरा रिपोर्ट: इस बीच यह मुद्दा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. हंगामे के बीच, मुंबई पुलिस ने सुशांत के विसरा को जांच के लिए कालिना फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा. फॉरेंसिक लैब ने मुंबई पुलिस को 27 जुलाई 2020 को अपनी रिपोर्ट भेजी, जिसमें कहा गया कि 'यह हत्या नहीं है और सुशांत के विसरा के नमूनों में न तो कोई दवा और न ही हानिकारक रसायन पाए गए.'

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सुशांत सिंह राजपूत केस: इस बीच सुशांत सिंह राजपूत केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. अदालत ने सीबीआई जांच की अनुमति दे दी. सीबीआई ने जांच शुरू की. जिसके बाद सीबीआई की एक टीम मुंबई पहुंची. सीबीआई ने सुशांत गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, सुशांत के रूम-मेट सिद्धार्थ, उनके कुक नीरज सिंह और सहयोगी दीपेश सावंत समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए. लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं मिला की सुशांत की मौत आत्महत्या थी या हत्या. मोर्चरी स्टाफ रूप कुमार शाह के इस दावे से उनकी बातों को और बल मिला है.

ये भी पढ़ें: 'शहर छोटे-बड़े नहीं होते, सपने बड़े होने चाहिए'.. Sushant की बातें आपको इमोशनल कर देंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details