पटना: एमएस धोनी, छिछोरे और पीके जैसी फिल्मों के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Bollywood Actor Sushant Singh Rajput) का आज जन्मदिन है. सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने फैंस के दिलों पर हमेशा से राज करते आए हैं. भले सुशांत सिंह को इस दुनिया को अलविदा कहे दो साल से ज्यादा वक्त हो चुका हो लेकिन अभी भी दिवंगत एक्टर अपने फैंस के बीच जिंदा हैं.
14 जून 2020 को उनका देहांत हो गया था. अचानक खबर सामने आई थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और उसके बाद हर कोई स्तब्ध रह गया. बिहार से मुंबई तक आकर सिनेमाई दुनिया का सफर तय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बल बूते नाम कमाया और उनके अचानक चले जाने से पूरा देश गमगीन हो गया. तब से लेकर अब तक फैंस सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:SSR Birth Anniversary: कम उम्र में खूब कमाई शोहरत लेकिन बहुत जल्द हार गए जिंदगी की जंग
फैंस आज तक दिवंगत सुशांत को भुला नहीं पा रहे हैं. अब भी सोशल मीडिया पर हर एक जगह सुशांत के फोटोज और वीडियोज छाए रहते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हाल ही में जो वीडियो सामने आयी है उसमें एक्टर सुशांत सिंह क्रिकेट खेलते दिखाई दे (Sushant Played Cricket On Terrace) रहे हैं. इस वायरल वीडियो में सुशांत लेफ्ट हैंड से क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर खास मौसम में अपने घर की छत पर क्रिकेट खेलते देखें गए थे. फैंस को पता है कि सुशांत को क्रिकेट हमेशा से ही पसंद था.
ये भी पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत के घर बड़ी ट्रेजडी, सड़क हादसे में 8 रिश्तेदारों की मौत
एमएस धोनी फिल्म ने सुशांत के करियर को नया मोड़ दिया था और उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स लगे थे. सुशांत ने साबित कर दिखाया था कि वह एक मंझे हुए कलाकार हैं. इस फिल्म में सुशांत ने भारत के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह ने खूब मेहनत की थी. जिसका असर फिल्म रिलीज होने के बाद दिखा और आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं.
बता दें कि एसएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक रही. सुशांत ने इस फिल्म के लिए महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट कोच से कड़ी ट्रेनिंग ली थी. फिल्म में धोनी के प्रतिनिधित्व में भारत की 2011 में हुए वर्ल्ड कप की जीत को भी दिखाया गया है.