बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक साल बाद भी सुशांत की मौत की गुत्थी अनसुलझी, करीबियों ने कहा- 'नहीं कर सकता आत्महत्या' - सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) को एक साल पूरा हो गया है. एक साल बाद भी उनकी मौत की गुत्थी अनसुलझी है. सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनके पिता केके सिंह सहित कई लोगों ने इसके पीछे साजिश के आरोप लगाए थे. लेकिन उनके करीबी लोग आज भी न्याय की उम्मीद में हैं. देखें रिपोर्ट.

पटना
पटना

By

Published : Jun 14, 2021, 6:03 AM IST

पटना:बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल पूरे हो गए हैं. लेकिन उनके तमाम चाहने वाले और उनके करीबी लोग आज भी न्याय की उम्मीद में हैं. वो ये मानने को तैयार नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकते हैं. सुशांत भले ही अपने फैंस के पास आज नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली HC ने सुशांत की लाइफ पर फिल्म बनाने पर रोक लगाने से किया इंकार, बोले पिता- जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

सुशांत के आवास पर सन्नाटा
हर साल सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर काफी चहल-पहल रहती थी. हर्षोल्लास का माहौल रहता था, लेकिन इस बार उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. घर पर उनके पिता अकेले हैं, जो 2 दिन पहले ही दिल्ली से घर लौटे हैं. अभी सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्णा किशोर सिंह फिलहाल किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके जो भी करीबी और दोस्त हैं. उन्हें याद करते हैं और उनके साथ हैं.

सुशांत का पटना स्थित आवास

'आत्महत्या नहीं कर सकता सुशांत'
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों का कहना है कि वह कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त विशाल सिंह ने कहा कि यदि कोई भी दोस्त परेशान रहता था, तो सुशांत उसे मोटिवेट करते थे. हमेशा उसे सही रास्ता दिखाते थे. ऐसा शख्स आत्महत्या करेगा ये हम मान ही नहीं सकते हैं. जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं और हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा. हालांकि, काफी विलंब हो गया है लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं कि हमें न्याय जरूर मिलेगा.

विशाल सिंह, सुशांत के मित्र

''कक्षा दसवीं तक वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ पटना के सेंट केरेंस स्कूल में पढ़े हैं. साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे. बचपन में जब हम छोटे थे तो कॉमिक्स खरीदने के लिए दो-तीन दोस्त मिलकर 25-25 पैसे इकट्ठा करते थे और 1 रुपए जमा करने के बाद कहानियों की किताब खरीदा करते थे और एक-एक कर हम सभी उस किताब को पढ़ते थे.''-विशाल सिंह, बचपन के मित्र

दिलीप सिंह, सुशांत के पड़ोसी

''बचपन में ही सुशांत सिंह राजपूत को देखा करते थे. काफी शांत स्वभाव के थे कभी ऐसा सोच नहीं सकते कि वह आत्महत्या कर सकते हैं. सुशांत सिंह राजपूत आज भी हमारे दिल में जिंदा है और जिस तरीके से वह सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए थे. हमेशा लोगों की सहायता के बारे में सोचते थे, इसलिए हमने तय किया है कि हम उनकी पहली बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे, साथ ही गरीबों को खाना भी खिलाएंगे.''-दिलीप सिंह, पड़ोसी

ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह केस में सलमान समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ सुनवाई पूरी, 24 जून को फैसला

सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में भी थे अव्वल
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना के राजीव नगर में 21 जनवरी 1986 को हुआ था. उन्होंने पटना के सेंट केरेंस हाई स्कूल से पढ़ाई की थी. 10वीं पास करने के बाद सुशांत दिल्ली चले गए थे और कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में आगे की पढ़ाई की.

ईटीवी भारत GFX

11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा एक साथ की थी पास
2003 में सुशांत ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 7वां स्थान हासिल किया. सुशांत ने एक साथ 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास की थी. हालांकि, उनका मन थिएटर और नृत्य में अधिक लगता था. विश्वविद्यालय में रहकर ही उन्होंने श्यामक दावर की डांस एकेडमी में दाखिला लिया था और वहीं से उनकी दास्तां आगे बढ़ी.

ये भी पढ़ें-फर्स्ट अटेम्प्ट में BPSC क्लियर करने वाली दिव्या गौतम बोलीं- 'भाई सुशांत सिंह राजपूत हैं मेरे प्रेरणा स्रोत'

बता दें कि बीते साल 14 जून को सुशांत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था. ये बड़ी संभावनाओं वाले एक प्रतिभाशाली कलाकार का दुखद अंत था. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. सुशांत ने काफी कम समय में देश और दुनिया में जो जगह बनाई थी, वह हर किसी के बस की बात नहीं है. हालांकि, सुशांत को जानने वाले जितने भी लोग हैं कोई भी उनकी मौत को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. कई जांच एजेंसियां जांच भी कर रही हैं. सभी को इंतजार है कि कब सच्चाई सामने आएगी और उनकी मौत के राज से पर्दा उठेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details