पटनाःसुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुधवार को सीएम आवास में मुलाकात की. सुशांत के पिता के साथ उनके बहन और बहनोई भी सीएम आवास पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि सुशांत का परिवार केस की जांच की धीमी गति से दुखी है. अब इसी सिलसिले में सुशांत के घरवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बता दें कि मुख्यमंत्री की पहल के बाद ही सुशांत मामले में पटना में एफआईआर दर्ज हुई थी.
जांच प्रगति को लेकर हुई बातचीत
सुशांत सिंह के पिता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अब तक मामले की जांच प्रगति को लेकर बातचीत हुई. सुशांत मामले में मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी जिसके बाद केंद्र ने इसपर मुहर लगाई. फिलहाल मामले में कई एजेंसियां जांच कर रही है.
CM नीतीश से मिले सुशांत के पिता 14 जून को मृत पाए गए थे एक्टर
बता दें कि 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. इसके बाद उनके पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया समेत उनके परिवार वालों के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. इस मामले में अब तक बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है. फिलहाल, सीबीआई की जांच में भी अभी तक कुछ सामने निकलकर नहीं आ रहा है.
एनडीए को मिल सकता है लाभ
सुशांत सिंह मामले पर पूरे बिहार की नजर है. उनके चाहने वाले मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसमें सुशांत सिंह का मामला एनडीए भुना सकता है. साथ ही एनडीए को इसका लाभ मिलने की भी संभावना है.