बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस बोले- सुशांत की मौत चुनावी मुद्दा नहीं है - Bihar mahsamar

बिहार में इसी साल अक्टूबर-नंवबर में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में सुशांत मामला जाने-अनजाने में चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. बिहार की लगभग हर पार्टी ने सुशांत की मौत से जुड़े मुद्दे को उठाया है.

Bihar mahsamar
Bihar mahsamar

By

Published : Sep 12, 2020, 9:47 AM IST

पटना: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और अब बिहार चुनाव के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पटना पहुंचने के साथ कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत हमारे लिए चुनाव का मुद्दा नहीं है, सीबीआई, एनसीबी और ईडी इस मामले की जांच कर रही है.

रिया मामले पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मीडिया की अहम भूमिका रही है. इस मामले में जो ड्रग्स का एंगल सामने आया है. उससे कई बातों का खुलासा होगा. महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई करोना से चलने के बजाय कंगना से चल रही है.

फडणवीस का महाराष्ट्र सरकार पर निशाना
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ कोई भी मुंह खोले तो उसे जेल में डाल देना ठीक समझते हैं. जिस वजह से कुछ मीडिया कर्मियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

चिराग पर बोले- यह कोई बड़ी समस्या नहीं
वहीं, फडणवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार हमलों को लेकर एनडीए के भीतर दरार की चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि गठबंधन में तीन पार्टियां हैं और सभी का विभिन्न मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण है लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और 'हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ हल करेंगे.'

उन्होंने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी दोनों सरकार ने बिहार के उत्थान के लिए काम किया है. आज देश में कोरोना जैसे महामारी के समय जिसतरह का नेतृत्व मोदी जी ने दिया है. जिसतरह से आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर बिहार किया है. उससे सूबे को उतनी ही ज्यादा ताकत मिलेगी और राज्य उतना ही आत्मनिर्भर बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details