पटना/मुम्बई:सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी दूसरे दिन पूछताछ कर रही है. पहले दिन की पूछताछ में रिया ने कई अहम खुलासे किए, लेकिन एनसीबी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है.
सुशांत केस Live Updates:
- रिया से NCB की दो टीम कर रही पूछताछ.
- ड्रग्स एंगल की जांच के लिए NCB ने एसआईटी बनाई.
- शोविक, मिरांडा और जैद को मेडिकल के लिए ले जाया गया.
- एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती
एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती - NCB ऑफिस जा रही है रिया चक्रवर्ती
- एनसीबी दफ्तर के लिए निकली रिया चक्रवर्ती
- रिया चक्रवर्ती से आज भी पूछताछ करेगी NCB
- शौविक-मिरांडा के सामने बैठाकर होगी पूछताछ
इससे पहले रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद ही रिया को एनसीबी दफ्तर के बाहर जाने की इजाजत मिली. रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को सामने बिठाकर भी उनसे पूछताछ की गई.
NCB दफ्तर के लिए निकलीं रिया चक्रवर्ती रिया से ड्रग्स एंगल पर पूछताछ
रिया से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल पर पूछताछ हुई. एनसीबी ने इस एंगल को खंगालने के लिए अपनी जांच जारी रखी है. मुम्बई स्थित दफ्तर में एनसीबी की कई टीमों ने रिया से लम्बी पूछताछ की. शाम 6 बजे रिया को अपने निजी वाहन से घर जाने की अनुमति प्रदान की गई.
अनुज केशवानी के खिलाफ छापेमारी
एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने बताया कि रिया से सोमवार को फिर से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने इस मामले में एक व्यक्ति, अनुज केशवानी के खिलाफ ताजा छापेमारी भी की है जिसका नाम कैजान इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था. इब्राहिम को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था
जैन ने कहा, 'हमने केशवानी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 590 ग्राम हशीश, 0.64 ग्राम एलएसडी शीट्स, आयातित मारिजुआना ज्वाइंट्स और कैप्सूल सहित 304 ग्राम मारिजुआना, 1,85,200 रुपये नकद और 5,000 इंडोनेशियाई करेंसी जब्त किया हैं.' उन्होंने कहा, 'जब्त एलएसडी एनडीपीएस कानून के तहत वाणिज्यिक मात्रा में है.'
रिया, शौविक, सैमुअल और दीपेश सावंत के पूछताछ
इससे पहले, एनसीबी ने यह भी कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनका उसके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी कर्मचारी दीपेश सावंत से आमना सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें. बता दें कि एजेंसी को कुछ फोन चैट रिकार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्राप्त हुए थे, जिससे पता चलता है कि इन व्यक्तियों द्वारा कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ कथित तौर पर खरीदे गए थे.
खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया: रिया
एनसीबी ने पिछले तीन दिनों के दौरान इन तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री से इसी आधार पर रविवार को पूछताछ की गई. रिया से पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने भी पूछताछ की है. रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है. उन्होंने हालांकि दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे.
ड्रग्स एंगल में अब तक 8 गिरफ्तार
यह दावा किया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी जांचकर्ताओं को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए मादक पदार्थ (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करते थे. एनसीबी ने अब तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से छह इस जांच से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं जबकि दो को उसने एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत जांच शुरू होने के बाद गिरफ्तार किया.