बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत के भाई नीरज बबलू ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की जगी उम्मीद - BJP MLA Neeraj Kumar Bablu

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. इस पर सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है. नीरज बबलू ने कहा कि सीबीआई जांच सिर्फ हम नहीं सुशांत के प्रशंसक भी चाहते थे.

Sushant singh brother Neeraj Kumar Bablu react on Supreme Court decision regarding ssr case
Sushant singh brother Neeraj Kumar Bablu react on Supreme Court decision regarding ssr case

By

Published : Aug 19, 2020, 1:23 PM IST

पटना:सुप्रीम कोर्ट के फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के फैसले पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस मामले में न्याय की उम्मीद बंधी है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी के विधायक नीरज कुमार ने कहा कि यही हम नहीं सुशांत के प्रशंसक भी चाहते थे. उन्होंने कहा कि इस फैसले से तसल्ली हुई है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी, जिससे हम सभी को न्याय की उम्मीद बंधी है.

नीरज कुमार बबलू, सुशांत सिंह राजपूत के भाई

पटना में एफआईआर दर्ज
बता दें कि सुशांत ने कथित तौर पर 14 जून को अपने मुंबई आवास पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उनके पिता के. के. सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीवनगर में एक मामला दर्ज करवाया था. दर्ज प्राथमिकी में अभिनेत्री और सुशांत की मित्र रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया था.

पटना से मुंबई मामला ट्रांसफर करने का आग्रह
बाद में बिहार सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा की थी. इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कर पटना में दर्ज मामले को मुंबई भेजने का आग्रह किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details