पटनाः राजधानी में भाजपा के दिवंगत विधानपार्षद सूर्यनन्दन कुशवाहा का 62 वां जन्मदिन अंतर्ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया. उनके जन्मदिन के मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पटना मध्य के विधायक अरुण कुमार सिन्हा और हेमलता कुशवाहा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने दिवंगत सूर्यनन्दन कुशवाहा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही दिव्यांग बच्चों के बीच मिठाईयां और गर्म कपड़े भी बांटे.
पटनाः अंतर्ज्योति नेत्रहीन विद्यालय में मनाया गया सूर्यनन्दन कुशवाहा का 62 वां जन्मदिन - bihar news
भाजपा के वरिष्ठ विधान पार्षद दिवंगत सूर्यनन्दन कुशवाहा का जन्मदिन शुक्रवार को अंतर्ज्योति नेत्रहीन विधालय में दिव्यांग बच्चों के बीच सूर्यनन्दन कुशवाहा की पत्नी डॉ. हेमलता कुशवाहा ने मनाया.
सूर्यनन्दन कुशवाहा का 62 वां जन्मदिन
भाजपा के वरिष्ठ विधान पार्षद दिवंगत सूर्यनन्दन कुशवाहा का जन्मदिन शुक्रवार को अंतर्ज्योति नेत्रहीन विधालय में दिव्यांग बच्चों के बीच सूर्यनन्दन कुशवाहा की पत्नी डॉ. हेमलता कुशवाहा ने मनाया. इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पटना मध्य के विधायक अरुण कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य लोगों ने दिवंगत विधान पार्षद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी.
'दिव्यांगों के बीच गुजारते थे पल'
पटना मध्य के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि दिवंगत विधान पार्षद सूर्यनन्दन कुशवाहा अक्सर वो पल दिव्यांग बच्चों के साथ गुजारते थे, जो उनकी यादों का हिस्सा बना करता था. असामयिक मौत से सन्न रहे उनके हमराह आज भी सूर्यनन्दन कुशवाहा को अपने बीच पाते हैं. इसलिए उनके जीवन को हमेशा याद करते हैं.