पटना:बिहार में ब्लैक फंगस(Black Fungus in Bihar) का संकट गहराया हुआ है. ऐसे में आईजीआईएमएस(IGIMS) में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज (Black Fungus Treatment) किया जा रहा है. शुक्रवार को आईजीआईएमएस के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के एक मरीज के बेहद गंभीर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और मरीज के ब्रेन की सर्जरी (Brain Surgery) कर क्रिकेट के बॉल से भी बड़े आकार का ब्लैक फंगस निकाला.
यह भी पढ़ें -PMCH में नहीं हो रही ब्लैक फंगस की सर्जरी, डॉक्टर दे रहे 'बाहर से ऑपरेशन कराने की सलाह'
इस सर्जरी को करने में डॉक्टरों की टीम को ऑपरेशन थिएटर में 3 घंटे से अधिक समय लगे. आंखों को डैमेज किए बगैर ब्रेन में फंगस का जाल बन जाने के कारण मरीज को बार-बार मिर्गी का दौरा आ रहा था और वह बेहोशी की हालत में था. ऑपरेशन में क्रिकेट बॉल से बड़े आकार के फंगस के अलावा 100 ml से अधिक पस निकालने की बात डॉक्टरों ने बताई है. ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम का कहना था कि यह सर्जरी काफी जटिल थी, क्योंकि ब्रेन में ब्लैक फंगस ने काफी जाल फैला लिया था. इस जटिल सर्जरी को न्यूरो सर्जन डॉक्टर ब्रजेश कुमार और उनकी टीम ने अंजाम दिया. बता दें कि अब तक दर्जनों ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया है.
"ऑपरेशन काफी जटिल था. ब्लैक फंगस नागौर साइनस के बाद आंखों को थोड़ा टच करते हुए ब्रेन में आगे की तरफ पहुंच गया था और यह ब्रेन में काफी तेजी से फैल रहा था. हल्का सा फंगस का संक्रमण 2 सप्ताह में ही ब्रेन में इतना फैल गया कि इसका आकार क्रिकेट के बॉल से बड़ा हो गया."- डॉ. ब्रजेश कुमार, आइजीआइएमएस
"फंगस के बढ़ते प्रभाव को महसूस करते हुए यह तय किया गया कि मरीज की जितनी जल्दी सर्जरी हो जाए. उतना ही मरीज के लिए लाभदायक होगा और इसी के तहत शुक्रवार को पूरी टीम ने मरीज के ब्रेन की सर्जरी कर ब्लैक फंगस को बाहर निकाला." - डॉ. ब्रजेश कुमार, आइजीआइएमएस