बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: PMCH के आई वार्ड में सर्जरी और आउटडोर की सुविधा शुरू - PMCH eye ward

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक ने बताया कि नेत्र विभाग में जो आइसोलेशन वार्ड बना हुआ था. उसे सरकार के निर्देश के बाद फिर से शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि वार्ड में सर्जरी और आउटडोर की सुविधा भी फिर से पूर्व की तरह शुरू हो चुका है

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक

By

Published : Oct 15, 2020, 7:47 AM IST

पटना:पीएमसीएच में नेत्र विभाग फिर से सुचारू रूप से चालू हो गया है. सरकार के दिशा निर्देश के बाद अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड को चालू कर दिया है और आई वार्ड में अब सर्जरी भी शुरू हो चुकें हैं. बता दें कि शुरुआती दौर में इस वार्ड में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था. जिस वजह से वार्ड को आम मरीजों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था.

नया सर्जिकल इमरजेंसी भवन

'सर्जरी और आउटडोर की सुविधा हुई शुरू'
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक ने बताया कि नेत्र विभाग में जो आइसोलेशन वार्ड बना हुआ था. उसे सरकार के निर्देश के बाद फिर से शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि वार्ड में सर्जरी और आउटडोर की सुविधा भी फिर से पूर्व की तरह शुरू हो चुका है. डॉ विमल कारक ने आगे बताया कि फिलहाल वार्ड के दो तिहाई बेड सर्जरी और आउटडोर के लिए शुरू किया गया है. बाकी बचे हुए बेड को अभी भी आइसोलेशन के लिए रखा गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सर्जिकल इमरजेंसी भवन शुरू होने में लगेगा अभी और समय'
नया सर्जिकल इमरजेंसी भवन के सुचारू रूप से शुरू होने के सवाल पर डॉ विमल कारक ने बताया कि भवन का उद्घाटन बीते 22 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार ने किया था. उन्होंने बताया कि भवन में सेवा शुरू होने में अभी कुछ और समय लगेगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि भवन में मेडिसिन और इमरजेंसी अभी शुरू नहीं हुआ है. इसलिए दोनों के तैयार होने पर एक साथ भवन में सेवा शुरू की जाएगी.

अस्पताल के आउटडोर में जमीन पर हो रहा मरीजों का इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details