पटना: भारी बारिश से पटना में उत्पन्न जलजमाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मुद्दे को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि दोषी कौन है. इसके बाद तय किया जाएगा कि कार्रवाई कैसे की जाए.
सुरेश शर्मा ने कहा कि राजधानी में जलजमाव के निकासी के लिए अतिरिक्त संप हाउस लगाया गया. लेकिन लगातार हो रही बारिश से कई शंप काम करना बंद कर दिया. दोबारा से संप हाउस लगाने के लिए समय लगता है. इतना ज्यादा बारिश होने की विभाग ने अनुमान नहीं लगाया था. विभाग तो सूखा से निपटने के लिए योजना बना रही थी.
मंत्री सुरेश शर्मा से बातचीत 'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
प्रशासनिक चूक के आरोप पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर जांच के बाद ही पता चलेगा. इसके लिए कहां चूक हुई? चूक का निराकरण कैसे होगा? सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि जो चूक करने वाले दोषी हैं, उन पर कैसे कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:मंत्री महेश्वर हजारी का बड़ा आरोप, नगर विकास मंत्री की चूक से पटना में जलजमाव
सरकार को घेर रही विपक्ष
बता दें कि भारी बारिश से पटना के कई हिस्सा में जलजमाव की स्थिति बन हुई है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार अभी राहत कार्य जारी रखी हुई है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष के साथ-साथ कई मंत्री भी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.