पटना: नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने स्मार्ट सिटी को लेकर अपने ही अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गाइडलाइंस हमारे अधिकारी समझ नहीं पाए. इस वजह से काम में देरी हो गई. वहीं, इसको लेकर विपक्ष ने हमला बोला.
सुरेश शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट जो काम चल रहा था, उसका गाइडलाइंस हमारे अधिकारी समझ नहीं पाए. अधिकारियों ने कोई ट्रेनिंग भी नहीं ली. इससे काम करने में दिक्कतें आ रही हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे जितने भी नियम है, उन नियम को विभाग के अधिकारी समझ नहीं सके. कुछ प्रोजेक्ट पर काम तो हुए. लेकिन काम का परिणाम फाइनल नहीं हो सका. अब इन सभी कामों को लेकर विभाग के हाई लेवल कमेटी में चर्चा हुआ है. दो सालो में काम को कैसे पूरा करना है. इसकी भी प्लानिंग की गई है. अब जो भी कार्य स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा है, वो नियमानुसार ही हो रहा है.