पटना: राजधानी पटना के रहने वाले सुरेश कुमार हर साल गांधी जयंती के अवसर पर बापू का रूप धारण करके पटना की सड़कों पर निकल जाते हैं. इस दौरान वो गांधी जी का संदेश लोगों को बताते हैं और उस संदेश को अपने जीवन में अनुकरण करने की सलाह भी देते हैं. इसी कड़ी में सुरेश पटना के गांधी मैदान के पास गांधी का रूप धारण कर लोगों को संदेश देते नजर आए.
पटना: गांधी जयंती पर बापू बन कर लोगों को देते हैं संदेश - DM Kumar Ravi
पटना के रहने वाले सुरेश कुमार गांधी जयंती के अवसर पर हर साल बापू का रूप धारण कर राजधानी पटना की सड़कों पर निकल जाते हैं और लोगों के बीच गांधी जी का संदेश देते हैं.
![पटना: गांधी जयंती पर बापू बन कर लोगों को देते हैं संदेश गांधी जयंती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9022295-thumbnail-3x2-pic.jpg)
गांधी जयंती
'गांधी जी के संदेश का जीवन में अनुकरण करें लोग'
वहीं इस मौके पर सुरेश ने कहा कि गांधी जी के संदेश का जीवन में लोग अनुकरण करें. उन्होंने कहा कि मैं 1990 से ही गांधी जयंती और गांधी जी की पुण्यतिथि पर बापू का रूप धारण कर पटना की सड़कों पर निकलता हूं और लोगों को उनके संदेश का अनुकरण करने की सलाह देता रहता हूं.
देखें पूरी रिपोर्ट
- बता दें कि गांधी मैदान में बने गांधी मूर्ति के समक्ष राज्यपाल फागू चौहान और पटना के डीएम कुमार रवि ने माल्यार्पण किया. महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर राज्यपाल और जिलाधिकारी के साथ तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहे.