पटना: जहानाबाद से लोकसभा चुनाव में पटखनी खाने वाले आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव लालू परिवार के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहानाबाद में मोदी-मोदी और नीतीश-नीतीश नहीं चल रहा था. वहां सिर्फ महागठबंधन चल रहा था और अगर किसी का चला है तो तेजस्वी बाबू का चला है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में तेजप्रताप के उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा हम नहीं मानते हैं कि तेजप्रताप ने कैंडिडेट खड़ा किया था. हम आपकी कसम खा कर कहते हैं, अपनी कसम खा कर कहते हैं 'हम चिन्हबो नहीं करते हैं, जानबो नहीं करते हैं.' सुरेंद्र यादव आरजेडी की समीक्षा बैठक में भाग लेने पटना आए हैं.
सुरेन्द्र यादव साथ बातचीत मोदी पर बोला हमला
सुरेंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश में जो दिग्गज-दिग्गज लीडर थे उनको हराया गया है. ये ईवीएम का कमाल है और मोदी का खेल है. उन्होंने कहा कि देखिए न मोदी क्या विकास करते हैं, क्या काम करते हैं. राम मंदिर बनाने जा रहे हैं, धारा 370 हटाने जा रहे हैं.
'तेजस्वी मेरे लीडर हैं'
तेजप्रताप के सवाल पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि वो हमारा परिवार है, परिवार के सदस्य हैं. तेजप्रताप मेरा नेता हैं, तेजस्वी मेरे लीडर हैं. सुरेंद्र यादव ने कहा कि लालू-राबड़ी मेरे माई-बाप हैं. उन्होंने बच्चे से मुझे पाल पोस के बड़ा किया है. लालू परिवार मेरा परिवार है जीना यहां मरना यहां. तेजप्रताप उम्मीदवार खड़ा नहीं करते तो आप चुनाव जीत जाते इस सवाल पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी का इतना बड़ा साजिश है, जब कोई नहीं जीता तो मैं कैसे जीत जाता. उन्होंने तेजप्रताप के उनके खिलाफ बोलने पर कहा कि मैंने नहीं सुना है.