पटना:बिहार विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने आरक्षण विधेयक का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण का दायरा बढ़ा है, इससे नौकरी का मार्ग आसान हुआ है. ये सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की वजह से हुआ है. जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, इसी तर्ज पर आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया है.
मांझी और चिराग पर लगाया आरोप:सुरेंद्र राम ने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये लोग दलित हैं लेकिन ये लोग नहीं चाहते हैं कि दलितों को आरक्षण मिले, इसलिए सदन में समर्थन करने के बजाय सवाल उठा रहे थे. मांझी और चिराग अपने जाति के लोगों को बढ़ते देखना नहीं चाहते हैं, वह तो अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान किसी एंगल से दलितों के नेता नहीं है.
नरेंद्र मोदी से की इस्तीफे की मांग: नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन वाली बात को लेकर चिराग और मांझी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है. इस पर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं, उनमें अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो सबसे पहले नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगे. नरेंद्र मोदी की वजह से ही दलितों को नौकरी नहीं मिल रही है क्योंकि वो सरकारी चीजों को बेच रहे हैं और चाह रहे हैं कि आरक्षण खत्म हो जाए.