पटना(मसौढ़ी):बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में मसौढ़ी पहुंचे एलजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि किसे गद्दी पर बैठाना है. जिस दिन चिराग पासवान ने निर्णय ले लिया कि अकेले लड़ना है, बिहार की जनता उसी दिन होली-दिवाली मना ली.
'सात निश्चय योजना की होगी जांच'
दरअसल, मसौढ़ी के तिनेरी खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सूरजभान सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनादेश का अपमान करने वाले को जनता इस बार सबक सिखाएगी. जनता तय कर चुकी है कि इस बार मुख्यमंत्री किसे बनाना है. गांव-गांव में जाकर देखिए स्कूल और अस्पतालों का क्या हाल है. सात निश्चय के नाम पर करोडों की राशि का बंदरबांट हुआ है. हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले सात निश्चय योजना की जांच होगी.