बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने वर्चुअल ई सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को बिहार के पहले ग्रामीण क्षेत्र के ई सेवा केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया. मौके पर पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय करोल समेत कई न्यायमूर्ति उपस्थित थे.

Virtual e service center
वर्चुअल ई सेवा केंद्र

By

Published : Mar 23, 2021, 9:48 PM IST

पटना:सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को बिहार के पहले ग्रामीण क्षेत्र के ई सेवा केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया. मौके पर पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय करोल समेत कई न्यायमूर्ति उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें-महिला विधायकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, हंगामा..धक्का-मुक्की...मार्शल आए और टांग कर ले गए

वहीं, मसौढ़ी सिविल कोर्ट के सभी न्यायमूर्ति मसौढ़ी के लखनौर बिदौली पहुंचकर ई सेवा केंद्र के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल हुए. मसौढ़ी प्रखंड के लखनौर बेदौली पंचायत में पंचायत सरकार भवन के बगल में ई सेवा केंद्र बनाया गया है. यहां न्यायालय से संबंधित सभी जानकारियां, सुनवाई और कार्रवाई की जानकारी मिलेगी. यहां तक कि ई स्टांप पेपर भी मिलेंगे.

देखें रिपोर्ट

किसी भी केस की तारीख, सुनवाई, पैरवी, पक्षकार आदि जानकारी अब यहां से मिलेगी. इन सूचनाओं के लिए अब लोगों को कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब डिजिटल माध्यम से गांव में ही न्यायालय से संबंधित जानकारियां मिलेगी.

उद्घाटन कार्यक्रम में मसौढ़ी सिविल कोर्ट के एडीजी सुनील कुमार, मनीष पांडे (एसीजीएम), बीएन त्रिपाठी (सीजीएम), गौरीशंकर नोडल पदाधिकारी, राम मनोहर प्रसाद और कपिल देव जेएमएफसी समेत विभिन्न तालुका विधिक सेवा पदाधिकारी शामिल रहे. वहीं, ग्रामीणों में भी इस बात की काफी खुशी है कि अब गांव में ही कोर्ट की सभी तरह की कार्रवाई जानकारी सुनवाई मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details